NGTV NEWS । NEWS DESK । अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले बंद हुए हैं. दिन के निचले स्तरों से यहां के बाजार में भी रिकवरी आई. डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, नैस्डैक में हल्की बढ़त दिखी. आज US के PPI और जॉबलेस क्लेम के आंकड़े भी जारी होंगे. इस बीच अमेरिका में जनवरी महीने के दौरान रिटेल महंगाई अनुमान से ज्यादा रही. मासिक आधार पर यह 0.3% के मुकाबले 0.5% रही. अप्रैल 2023 के बाद यहां महंगाई में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है.
बाजार के लिए कल का सेशन काफी उठा-पटक वाला रहा. तेज गिरावट के बाद निचले स्तरों से उतनी ही तेज रिकवरी भी दिखी लेकिन हल्की कमजोरी के साथ बाजार बंद हुए. इस तरह बाजार लगातार 6वें दिन लाल निशान में बंद हुआ है. निफ्टी 23,000 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा है. कल निवेशकों के लिए सबसे चिंता की बात स्मॉलकैप और मिडकैप रहा.
मेटल, सरकारी बैंकों और फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक्स में मजबूती दिखी है. वहीं, रियल्टी, ऑयल – गैस और ऑटो सेक्टर में बिकवाली का दबाव हावी रहा. M&M और Eicher Motors में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी. FIIs की ओर से लगातार बिकवाली, तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे और कमजोर सेंटीमेंट की वजह से बाजार में बिकवाली का दबाव दिख रहा है.
रिटेल महंगाई की रफ्तार लगातार घट रही है. जनवरी में रिटेल महंगाई 5.22% से घटकर 4.31% हो गई है. इस दौरान खाद्य महंगाई दर में कमी आई है, लेकिन कोर महंगाई में हल्की बढ़त देखने को मिली है. जनवरी में ग्रामीण महंगाई 5.76% से घटकर 4.64% हो गई है. शहरी महंगाई में भी कमी दर्ज की गई है. सब्जियों और दालों की महंगाई भी घटी है
एशिया के बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 1% की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में पौने एक फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज देखने को मिला. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग इंडेक्स में भी इतनी ही तेजी दिखी है. जबकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स निगेटिव दायरे में कामकाज कर रहा.
क्या बोले जेरोम पॉवेल?
फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि 2% महंगाई दर का लक्ष्य हासिल करना बाकी है. महंगाई के लक्ष्य के करीब हैं. जोखिमों, अनिश्चितताओं से निपटने के लिए नीति सही है. लेबर मार्केट कमजोर हुआ तब रुख में नरमी संभव है. उन्होंने कहा कि फेड अर्थव्यवस्था के हालात को देखते हुए फैसले लेता है. ब्याज दरों में कटौती की कोई जल्दबाजी नहीं है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल भी कैश मार्केट में बिकवाली की है. इस मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी ज्यादा रही है.
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी का ट्रेंड कमजोरी का रहा. 22,800 के सपोर्ट से जो पैटर्न बन रहा, वो रिवर्सल के संकेत दे रहा है. निफ्टी के लिए 22,800 के स्तर पर सपोर्ट है. 23,150 – 23,200 के ऊपर जाकर टिकने के बाद निफ्टी में आगे तेजी की उम्मीद होगी.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी में पहले के निचला स्तर यानी 22,786 जब तक नहीं टूटता है, तब तक निफ्टी के 23,500 – 23,600 के स्तर तक रिकवर होने के मौके दिख रहे हैं. 23,200 के स्तर पर निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस है. जबकि, 23,000 के स्तर पर सपोर्ट है.
देवर्ष वकील, HDFC Securities – रिकवरी से पहले निफ्टी 22,800 के स्तर पर डबल बॉटम बनाया है. आगे चलकर इंडेक्स के लिए 5-DEMA यानी 23,255 के स्तर पर पहला रेजिस्टेंस है. 22,800 इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट है.
निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
ओम मेहरा, SAMCO Securities – टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी का सेटअप पॉजिटिव नजर आ रहा है. निफ्टी बैंक जब तक 48,730 के ऊपर बना रहता है, तब तक 50,150 के स्तर तक जाने का दम रखता है. इंडेक्स के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड कुछ निगेटिव नजर आ रहा है. आने वाले सेशन में पुलबैक की उम्मीद है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ी राहत मिली है. RBI ने क्रेडिट कार्ड को लेकर लगी सभी रोक हटाने का फैसला किया है. बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा. ऑनलाइन और मोबाइल बैंक चैनलों से भी बना पाएगा नए ग्राहक. अप्रैल 2024 से लगी थी कोटक महिंद्रा बैंक पर रोक.
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है. दूरसंचार विभाग ने 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी मांगी है. ये बैंक गारंटी 10 मार्च से पहले जमा करना है. दूसरी ओर, कल कॉनकॉल में कंपनी ने आगे की फंडिंग को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं दी है.
ICICI Bank ने कहा है कि जेवी पार्टनर प्रूडेंशियल पीएलसी ICICI Prudential Asset Management की लिस्टिंग की संभावनाओं का आकलन कर रहा है. बैंक ICICI Prudential AMC में बहुमत की हिस्सेदारी बनाए रखेगा.
Bharat Forge: कंपनी ने VEDA Aeronautics के साथ करार किया है जिसके तहत युद्ध में इस्तेमाल किए जा सकने वाले हाई स्पीड एरियल वेपन सिस्टम और यूएवी विकसित किए जाएंगे. कंपनी का मुनाफा 8.4% और आय 7% गिरा है.
Tata Power: Tata power renewable ने ओएनजीसी के साथ करार किया है जिसके तहत दोनों मिलकर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और इसकी वैल्यू चेन में मौके तलाशे जाएंगे.
Muthoot Finance- मुनाफा 33% बढ़कर ₹1,363 करोड़ रहा. बाजार ने ₹1,311 करोड़ का अनुमान दिया था. वहीं NII 43% बढ़कर ₹2,721 करोड़ रही है. अनुमान ₹2,587 करोड़ रुपये का था.
Crompton Greaves: कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमान से कुछ अधिक रहा है. एबिटडा और मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रहे. आय में कुछ कमी रही है. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 28%, आय 4.5% और
एबिटडा 25.5% बढ़ी है.
Anu Gupta