निमाड कोयला मोची समाज संगठन द्वारा संत शिरोमणी गुरू रविदास का मनाया 648वां जन्मोत्सव

Share on Social Media

1000435503.jpg

NGTV NEWS । इंदौर । खबर मध्यप्रदेश इन्दौर शहर के नगीन नगर में निमाड कोयला मोची समाज संगठन द्वारा संत शिरोमणी गुरू रविदास जी का 648 वा जन्मोत्सव बे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस जन्मोत्सव के अवसर पर गुरू रविदास जी का विशाल चल समारोह निकाला गया।चल समारोह नगीन नगर रविदास धर्मशाला पावर हाऊस चौराहा से प्रारंभ होकर नंदन नगर,दामोदर नगर,रामानंद नगर,राजनगर,कालानी नगर से होकर वर्धमान नगर निमाड कोयला मोची समाज संगठन की धर्मशाला पर आरम्भ हुआ। चल समारोह समाप्ति के पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा योग डान्स की प्रस्तुति दी गई एवं समाज के पूर्व पदाधिकारीगणों का सम्मान किया गया।रविदास जी की महाआरती का आयोजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। समारोह में उपस्थित समाज गण द्वारा कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण रूप से व्यस्था बनाए रखने वाली समाज गण इस प्रकार है। संतोष निर्मलै जी,किशोर झरने ,रेवाराम पूर्व,देवराज ( गुड्डू) दावडदे ,राजू पिपलै,प्रमोद वर्मा,किसना वर्मा,दिनेश सगोरे,ओम जी,श्री मति दुर्गा जी सगोरै आदि समाज गण एवं कार्यकर्तागण की उपस्थित मे चल समारोह का आयोजन सम्पन हुआ।

इन्दौर से महेश पल्लै संवाददाता की रिपोर्ट

Gautam Kumar

error: Content is protected !!