NGTV NEWS । NEWS DESK । झारखंड के 11,80,191 पेंशनधारियों को चार माह बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन इसी माह मिलेगी. इन पेंशनधारियों को सितंबर तक की ही पेंशन मिली थी. इनके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन योजनाएं चलायी जाती हैं. पेंशन के लिए केंद्रांश की राशि नहीं मिली थी, इसलिए अब तक पेंशन वितरित नहीं की गयी थी. केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पेंशन की राशि उपलब्ध करा दी है. राज्य में वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अलावा शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. राशि निकासी के लिए तय प्रावधान के अनुरूप केंद्र व राज्य सरकार दोनों की राशि की निकासी एक साथ होती है.
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाभुकों को एक साथ अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जल्द ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. बता दें कि राज्य को इन पेंशन योजनाओं के तहत जून तक ही केंद्र की ओर से राशि मिली है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ माह बीतने को है. ऐसे में छह माह की राशि राज्य को नहीं मिली है. राज्य सरकार द्वारा केंद्र द्वारा दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है.
Anu Gupta