NGTV NEWS । NEWS DESK । 14 फरवरी को संख्या – 10 / सा० अव०-03-02 / 2024 का० – 780 / कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना संख्या – 6776 दिनांक – 14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व / अवसरों पर झारखण्ड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए शब-ए-बारात के अवसर पर दिनांक – 14.02.2025 (शुक्रवार) को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया जाता है । कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना संख्या-6776 दिनांक – 14.10.2024 को इस हद तक संशोधित समझा जाय ।
Anu Gupta