संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा शहर के बीर कुंवर सिंह चौक के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खडे बाईक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिस बाईक के समीप खडे पति पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। स्थानीय लोगों जख़्मीयों को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ उनका ईलाज चल रहा है। घटना स्थल से कार चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। मौके पर सदर थाने की पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है। जख़्मी मे रंजन यादव उनकी पत्नी 25 वर्षीय आभा कुमारी, पांच साल बेटा शिवम कुमार और चार साल की बेटी शिवम कुमारी शामिल है। सभी जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गाँव विद्यापति चौक के निवासी है। जख़्मी ने बताया कि वो अपने सुसराल रौता से शहर के बीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे। जंहा वो सड़क किनारे बाईक पर बैठे हुए मछली खरीद रहे थे। तभी कलेक्ट की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक मौका देखकर कर से फरार हो गया।जबकि सभी जख्मी को स्थानीय लोगों ने सहरसा सदर अस्पताल पहुँचाया जहां वह इलाजरत है। घटना की सूचना पर सहरसा सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी पहुंची। उन्होंने बताया कि जख्मी का इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि गाड़ी जब्त कर कार्रवाई किया जा रहा है।
Gautam Kumar