भारतीय बाजार में जल्‍द होगी लॉन्‍च, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ देगी Toyota, MG को चुनौती..

Share on Social Media

skoda-kodiaq-suv-01355.jpg

भारतीय बाजार में जल्‍द होगी लॉन्‍च, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ देगी Toyota, MG को चुनौती..

 NG TV desk चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारत में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। किस सेगमेंट किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ इसे लाया जाएगा। कब तक एसयूवी को लॉन्‍च (Skoda Kodiaq SUV Launch) किया जाएगा। बाजार में मौजूद किस कंपनी की किस एसयूवी को स्‍कोडा की नई एसयूवी से चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Skoda लाएगी नई SUV

स्‍कोडा की ओर से भारत में नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर Skoda Kodiaq को लॉन्‍च किया जा सकता है।

कब तक हो सकती है लॉन्‍च

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना अप्रैल 2025 में नई एसयूवी के तौर पर Skoda Kodiaq को लॉन्‍च करने की है। हालांकि अभी औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा होना बाकी है।

क्‍या होगी खासियत

कंपनी की ओर से नई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें ब्‍लैक आउट फ्रं‍ट ग्रिल के अलावा नए डिजाइन वाले अलॉय व्‍हील्‍स, साइड क्‍लैडिंग, एलईडी डीआरएल और स्‍लीक हेडलाइट्स को दिया जाएगा। रियर में सी शेप में एलईडी लाइट्स को दिया जाएगा। इंटीरियर में भी ब्‍लैक थीम को रखा जाएगा और 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ ही 10 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया जाएगा। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ADAS को भी दिया जा सकता है।

एसयूवी में पहले की तरह ही दो लीटर की क्षमता का टर्बो इंजन दिया जाएगा। जिससे 190 हॉर्स पावर के साथ 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ 4X4 को भी दिया जाएगा।

किनसे होगा मुकाबला

स्‍कोडा की नई एसयूवी के तौर पर आने वाली कोडियाक को डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर लाया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी एसयूवी के साथ होगा।

कितनी होगी कीमत

लॉन्‍च के समय ही एसयूवी की सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Skoda Kodiaq को 40 लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इस एसयूवी को जनवरी 2025 में आयोजित किए गए Auto Expo में शोकेस किया गया था।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!