संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के बैजनाथपुर गम्हरिया मुख्य मार्ग मे सपहा के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से टकरा गयी। जिसमे सवार पाँच लोगो मे एक शख्स की मौत गयी। जबकि चार गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिसका ईलाज स्थानीय लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है। मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के परमानन्दपुर थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी सतीश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप मे हुई है। जख़्मी मे 25 वर्षीय सोनू कुमार, 55 वर्षीय बलदेव कामत, 25 वर्षीय भूषण कुमार और 26 वर्षीय भूषण शामिल है। सभी मधेपुरा जिले घेलाड़ थाना क्षेत्र रामपुर निवासी है। मृतक ऋतिक मेडिकल के क्षेत्र मे एमआर का काम किया करता था।दो भाइयों मे सबसे छोटा था।मृतक के परिजन ने बताया कि बीते रात दो बजे सभी कार मे सवार होकर अररिया से वापस लौट रहे थे।तभी सपहा के समीप कार बिजली के खम्बे से टकरा गयी। जिसमे सवार चार लोग जख़्मी हुए है। जबकि ऋतिक की मौत से पूरा परिवार गमगीन है।
Gautam Kumar