JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर अभ्यर्थी करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन, महिलाएं करवाएंगी मुंडन

Share on Social Media

JPSC.jpg

NGTV NEWS । NEWS DESK । झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद 22 अगस्त 2024 से खाली है. कई परीक्षाएं अधर में लटकी हैं. इसे लेकर जेपीएससी अभ्यर्थियों का पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. अब छात्रों ने एलान कर दिया है कि 18 फरवरी को कैबिनेट के बैठक में जेपीएससी अध्यक्ष का एलान नहीं हुआ तो 19 तारीख से उग्र आंदोलन होगा, जिसमें अभ्यर्थी अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे और महिलाएं मुंडन करवाएंगी. यही नहीं अभ्यर्थी हाथ में फांसी का फंदा लेकर सड़कों पर उतरेंगे.

अभ्यर्थियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन का एलान

दरअसल, हजारीबाग में झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का एक दिवसीय दौरा था. इस दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों ने उनसे कांग्रेस कार्यालय में मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद छात्रों ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि झारखंड में 22 अगस्त 2024 से लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद खाली है. जिस कारण मेन्स परीक्षा का रिजल्ट भी प्रकाशित नहीं हो रहा है. कई परीक्षाएं अधर पर लटकी हुई है.

छात्रों ने मुलाकात करने के बाद यह एलान किया है कि 18 फरवरी को कैबिनेट का बैठक होना है. बैठक में अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति नहीं होती है तो 19 फरवरी से उग्र आंदोलन झारखंड में होने जा रहा है. अभ्यर्थी अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे और महिलाएं अपना मुंडन संस्कार करवाएंगी. यही नहीं अभ्यर्थी अपने हाथों में फांसी का तख्ता लेकर घूमेंगे और इन सब का दोषी राज्य सरकार होगी. हालांकि मुलाकात करने के बाद अभ्यर्थियों ने उम्मीद लगाए हैं कि आगामी कैबिनेट बैठक में जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति

झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में बेहद गंभीर है. पिछले दिनों मुलाकात हुई थी जिन्होंने चिंता जाहिर किया था. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ऐसे योग्य व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिस पर किसी तरह का दबाव न हो और वह निष्पक्ष होकर काम कर सके. बहुत जल्द ही अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद खाली रहने की वजह से 11वीं से 13 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लटकी हुई हैं. खास बात यह है कि आयोग में 22 अगस्त 2024 से अध्यक्ष का पद खाली है. तत्कालीन अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से किसी को न तो कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और न ही नए अध्यक्ष का मनोनयन हुआ है.

Anu Gupta

error: Content is protected !!