संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । जिले के महिषी थाना के सहायक थाना जलई क्षेत्र के तेलवा बहियार में एक युवती का शव ओर एक युवती के जख्मी हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। अहले सुबह लोग शौच के लिए बहियार की तरफ गए तो मकई खेत में दो युवती को जख्मी हालत में देख हल्ला किया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।पुलिस ने गांव के ही एक शादीशुदा ओर बाल बच्चेदार एक युवक को हिरासत में लिया है। मृतिका की पहचान गांव के ही पूनम कुमारी उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। जिस पर चाकू या किसी तेज धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। वही जख्मी युवती की पहचान रौशनी कुमारी के रूप में हुई है।जिसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। सूचना मिलते ही जलई थाना, महिषी थाना, नवहट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच तप्तीश शुरू कर दी है। वही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलन में जुटी है।
Gautam Kumar