संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सोनवर्षा राज थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के खिलाफ आक्रोशित लोगो ने बाजार के भगत सिंह चौक के समीप एनएच 107 महेशखुट – बैजनाथपुर मुख्य मार्ग मे ठेले पर शव को रख कर पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।बता दे कि शराब बिक्री के मामले में सोनवर्षा राज नगर पंचायत वार्ड 07 निवासी 18 वर्षीय आकाश को सोनवर्षा थाने की पुलिस ने बीते बुधवार को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक में सहरसा मंडल कारा मे जेल भेज दिया था। लेकिन शुक्रवार को तबीयत खराब होने के उपरांत सहरसा मंडल कारा से सहरसा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती करवाया गया और शनिवार को इलाज के क्रम मे मौत हो गयी। मृतक की माँ ने पुलिस पर बर्बरता पूर्वक पिटाई का आरोप लगाया है। रविवार को आकाश के मौत से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए है और तमाम वाहनो को रोक दिया है। पीड़ित माँ शव को ठेले पर रख कर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस पर बर्बरता पूर्वक पिटाई का आरोप लगाते हुए उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े है।

Gautam Kumar