संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा जिले के दिवारी स्थित प्रसिद्ध माँ विषहरा मंदिर परिसर में पहली बार दो दिवसीय राजकीय माँ विषहरा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को पाग और चादर भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक डॉ.अरुण यादव, जन सुराज के प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह समेत अनेक स्थानीय नेता व समाजसेवी उपस्थित रहे।महोत्सव में स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालुओं व दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। माँ विषहरा महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Gautam Kumar