11 महीने पहले हुआ था प्रेम-विवाह, दंपति ने जहर खाकर की खुदकुशी

Share on Social Media

jahar-khakar-khudkushi-copy.webp

NGTV NEWS । औरंगाबाद । आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। यह घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के सिंघी बुजुर्ग गांव की है। मृतक दंपत्ति की पहचान उस गांव निवासी पिंटू कुमार एवं शिला कुमारी के रूप में की गई हैं। जब परिजनों ने दंपति की स्थिति खराब देखी तो आनन-फानन में दोनों को लेकर रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान पहले पत्नी ने दम तोड़ दिया, पत्नी की मौत के कुछ समय बाद पति ने भी दोम तोड़ दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, मार्च 2024 में दोनों का प्रेम विवाह हुआ था, तब से लेकर अब तक दोनों के बीच हर रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते ही रहता था और अंततः दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताई कि शादी के बाद बेटा और उसकी पत्नी हरियाणा में रहते थे। बेटा एक निजी कंपनी में काम करता था। बीते 13 फरवरी को वह हरियाणा से आया और 14 फरवरी को वापस जाने के लिए बोला लेकिन उसके चचेरा भाई संतन कुमार तथा चचेरी बहन कुसुम कुमारी की शादी है। इसको लेकर हमने शादी तक रुकने की बात कहीं, तो वह मान गया। इस दौरान मामूली विवाद में दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि दंपत्ति के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

Anu Gupta

error: Content is protected !!