दरभंगा में तेयाप के वाहन चालक सिपाही की सड़क हादसे में मौत

Share on Social Media

गोह /औरंगाबाद । मंगलवार को गोह प्रखंड के तेयाप गांव के वाहन चालक सिपाही की दरभंगा सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जिले के मनीगाछी थाना की पुलिस गश्ती वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। घटना NH 27 के राजे टॉल प्लाजा के समीप बतायी जा रही है। मृतक वाहन चालक सिपाही की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव निवासी बिनोद कुमार सिंह के पुत्र रवि कांत कुमार के रूप में हुई है, साथ ही हादसे में अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शाम के करीब चार बजे गस्ती के क्रम में हादसा हुआ है। घटना के बाद पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया है। जबकि पुलिस ने मृतक वाहन चालक को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गयी है। परिजन दरभंगा के लिए रवाना हो चुके हैं। इधर मौत के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

संवाददाता सुखेंद्र कुमार कि रिपोर्ट

error: Content is protected !!