OTT पर उठेगा मनोरंजन का तूफान, इस वीक रिलीज होंगी ये धांसू नई मूवीज और सीरीज

Share on Social Media

images.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । मनोरंजन जगत के लिए ओटीटी रिलीज ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। सिर्फ शुक्रवार को सिनेमाघरों में नई फिल्मों की रिलीज ही नहीं, बल्कि नए सप्ताह में ओटीटी पर लेटेस्ट शोज और मूवीज की स्ट्रीमिंग को लेकर भी सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

ऐसे में फरवरी महीने के तीसरे वीक की शुरुआत आज से हो गई है। इस आधार पर हम आपको ओटीटी पर इस हफ्ते (17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक) रिलीज होने वाली नई वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

अमेरिकन मर्डर (American Murder)

22 साल की अमेरिका की निवासी गैबी पेटिटो के मर्डर केस को लेकर अब मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज लेकर आया है। क्राइम थ्रिलर के तौर पर आपको ये पसंद आएगी। इस डॉक्यू-सीरीज को 17 फरवरी यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। बता दें कि गैबी ही हत्या उनके मंगेतर ने की थी।

Anu Gupta

error: Content is protected !!