रिपोर्ट -मंजीत कुमार
खबर रोहतास जिले से जहाँ अर्न्तराजिये गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ।रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड एक्सिस बैंक एटीएम से एटीएम मशीन के केबिन में घुसकर औरंगाबाद जिले के एक व्यक्ति को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से पैसा की निकासी करने लगे।तब ही उस व्यक्ति के द्वारा हल्ला गुला करते हुए डिहरी नगर थाना को सूचित किया।पुलिस टीम घटना स्थल पर गई और घटना को अंजाम दे रहे चार व्यक्ति में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।जो नाबालिक बताया जाता है। ASP कोटा किरण कुमार ने बताया कि जब इस बालक की तलाशी ली गई तो इसके पास से विभिन्न बैंकों का 53 एटीएम कार्ड व एक वीवो कंपनी का मोबाइल मिला। ASP कोटा किरण कुमार ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि हर राज्य के विभिन्न जिलों में यह लोग इसी तरह का एटीएम कार्ड बदलते थे और घटना का अंजाम देते थे। इस घटना में तीन अन्य सदस्य भी शामिल थे जो मौके को देखकर फरार हो गए।ASP कोटा किरण कुमार ने बताया कि और सभी अन्य जो अन्तर्राजिये गरोह है और इस तरह का जो अंजाम दे रहे हैं। उनको जल्द ही टीम गठित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
Gautam Kumar