इस सांसद ने किया बड़ा दावा ममता बनर्जी बनेंगी I.N.D.I.A ब्लॉक की अध्यक्ष

Share on Social Media

17_02_2025-mamata_banerjee_23885777.jpeg

NGTV NEWS । NEWS DESK । तृणमूल कांग्रेस सांसद कीर्ति आजाद ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी I.N.D.I.A ब्लॉक की अध्यक्ष बनेंगी। उन्होंने कहा कि जो भी ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल आएगा, उसे हार का सामना करना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में दीदी I.N.D.I.A ब्लॉक की अध्यक्ष बनेंगी। वह देश का नेतृत्व भी करेंगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी कीर्ति आजाद ने प्रतिक्रिया दी। भागवत ने कहा था कि हिंदू भारतीय समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पर टीएमसी सांसद ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के पास सिर्फ जुमले हैं और उनका काम लोगों को गुमराह करना है।

नेतृत्व देने के बाद भी नहीं बना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

ममता बनर्जी ने बताया है कि वह बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाना चाहती थी, जिसमें सभी विरोधी दल इसमें शामिल हों। शुरुआत से ही उन्होंने एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और कॉमन मेनिफेस्टो पर जोर दिया था। विपक्षी गठबंधन का नाम भी ममता बनर्जी ने ही सुझाया था। टीएमसी प्रमुख ने दावा किया है कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन के नेता की कुर्सी देने की पेशकश की गई थी, लेकिन फिर भी न तो कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना और न ही कोई कॉमन मेनिफेस्टो। गठबंधन के दल आपस में ही लड़ते रहे। इस कारण बीजेपी को सत्ता में वापसी करने में मदद मिली।

सहयोगी दलों के कारण कांग्रेस की लोकसभा में सीटें बढ़ीं

तृणमूल कांग्रेस की नेता ने दावा किया कि कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनावों में जितनी सीटें मिलीं, वह इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के समर्थन की वजह से मिलीं। अगर ये सहयोगी दल कांग्रेस को समर्थन नहीं देते तो उनकी सीटें और भी कम होतीं। पश्चिम बंगाल के बारे में सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के साथ समझौता किया था, लेकिन असल में यह टीएमसी के खिलाफ एक बड़ी साजिश थी। उन्होंने ‘बांग्लार निर्बाचन ओ आमरा’ में दावा किया है कि कांग्रेस-लेफ्ट का बीजेपी के साथ गुप्त समझौता था। ये तीनों दल मिलकर टीएमसी को हराना चाहते थे, मगर पार्टी जनता के समर्थन से जीत गई।

Anu Gupta

error: Content is protected !!