संवाददाता :- विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा के जलई थाना क्षेत्र मे एक युवती की मौत मामले मे पुलिस ने 6 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्याकांड मामले मे एक आरोपी संजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि जलई थाना क्षेत्र के बहियार मकई के खेत से बीते 16 फरवरी को एक युवती के निर्मम हत्या की गयी शव और दूसरी युवती के जख़्मी होने की सुचना मिली थी। इस मामले मे 19 वर्षीय युवती के हत्या मे संजय पासवान ने अपनी संलिप्त स्वीकार करते हुए हत्या की बात बताई है। उसने पुलिस को बताया कि जख्मी सुनीता कुमारी अपनी सहेली 19 वर्षीय युवती को लेकर संजय से मिलने पहुंची थी। उसी दौरान संजय और युवती के बीच नोक झोंक हुई। जिसमें संजय ने चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर डाली। हत्या को लेकर यह बात सामने आयी है कि संजय ने युवती के साथ जोर जबरदस्ती करने के उपरांत हत्या को अंजाम दिया है। जबकि युवती के परिजनों ने हत्या से रेप होने का अंदेशा जताया है। पुलिस इन बिन्दुओ पर जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतका की मां के फर्द बयान के आधार पर जलई थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कांड की गंभीरता के मद्देनज़र FSL की टीम ने जलई थाना इलाके बोहरवा गाँव से 6 घंटे मे अंदर गिरफ्तार किया साथ ही मामले में उद्वेदन कर लिया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि युवती और आरोपी संजय का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सुनीता और संजय में पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है।
Gautam Kumar