संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र मे एक चाय की दुकान से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा बरामदगी की गई। पुलिस के अनुसार वह अपराधी किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर वार्ड 7 निवासी प्रदीप यादव का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बैजनाथपुर चौक स्थित दिलीप कुमार के चाय की दुकान के पास एक व्यक्ति हथियार से लैस किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही तोड़ते कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थल पर पहुंच उसे अपराधी की गिरफ्तारी की गई तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
Gautam Kumar