NGTV NEWS । औरंगाबाद । अखिल भारतीय दवाई महासंघ एवं संत गाडगे संस्थान जिला इकाई के बैनर तले स्वच्छता अभियान के जनक राष्ट्र बाबा संत गाडगे महाराज जी का 149 जन्मदिन मनाया गया। यह कार्यक्रम सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष आनंद कुमार रजक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा संत गाडगे महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष आनंद कुमार रजक ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम ऐसे संत की जन्म जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने समाज के हर तबके के लिए शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया। उन्होंने यह भी बताया कि संत गाडगे जी महाराज का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है, जिन्होंने समाज में परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास किए। उनकी शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जो संदेश है, उसे हमें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए।
आनंद कुमार रजक ने सरकार से यह मांग की कि संत महापुरुषों की जन्म जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश की घोषणा की जाए। इससे उनके योगदान को सही तरीके से याद किया जा सकेगा और उनके संदेश को हर गांव तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संत गाडगे जी की प्रतिमा स्थापित की जाए, ताकि नई पीढ़ी उनके सिद्धांतों को समझ सके और अनुसरण कर सके।
कार्यक्रम में जिला सचिव महेंद्र रजक, उपाध्यक्ष नरेश रजक, जिला सलाहकार राजेंद्र रजक, जिला महिला उपाध्यक्ष कविता कुमारी, जिला युवा अध्यक्ष सचितानंद रजक, नगर अध्यक्ष संतोष रजक और सक्रिय सदस्य शशि रजक एवं महेश राम सुरेंद्र भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार साझा किए और संत गाडगे जी के योगदान एवं उनके संदेश को फैलाने के लिए संगठित प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Anu Gupta