Report-Manjeet kumar
NGTV NEWS । रोहतास । खबर रोहतास जिले के सासाराम से है। जहां 19 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोहतास जिले में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार रहे शामिल।जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रगति यात्रा जिले में प्रस्तावित तीन जगह पर चेनारी के बादलगढ़ मलहीपुर ,बिक्रमगंज में संजौली, बाजिदपुर ,प्रखंड सासाराम जिला पंचायत संसाधन केंद्र में जिला की योजना का रिमोट से उद्घाटन के बाद समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने बताया कि वेदा कैनल रूट बंद रहेगा। कलेक्ट्रेट से लेकर महिला बटालियन रूट तक बड़े व भारी वाहनों का ठहराव नहीं होगा। बाराडीह एसपी जैन गेट ,कुमहऊ मोड़ से परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। मैट्रिक के परीक्षार्थी अपने सेंटर पर समय से पहुंचे।
Gautam Kumar