रिटायर्ड BSNL एसडीओ से बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट कर किया लूट

Share on Social Media

1000443139.jpg

संवाददाता :-विकास कुमार

NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक के समीप वीआरएस ले चुके बीएसएनएल के एसडीओ से बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट व लूटपाट किया गया है। मारपीट मे जख़्मी 62 वर्षीय व्यक्ति सहरसा सदर अस्पताल मे इलाजरत है। पीड़ित को देखने पहुंचे सहरसा नगर निगम के वार्ड 34 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जाँच व बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। जख़्मी विजय कुमार चौधरी सहरसा नगर निगम के वार्ड 34 पुरानी जेल के समीप निवासी है। जबकि उनका पैतृक गांव जिले के महिषी प्रखंड मैना महपुरा वार्ड 11 मे पड़ता है। जख़्मी विजय ने बताया कि वो वर्ष 2020 तक सहरसा स्थित बीएसएनएल मे बतौर एसडीओ के पद पर थे। लेकिन उसी वर्ष उन्होंने विभाग से VRS ले लिया। उन्होंने बताया कि गांव मे एक श्रद्धा कर्म था, जिसमे वो रविवार को घर से निकले और रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के समीप एक निजी डॉक्टर के क्लीनिक के पास उन्हें काम था जिस वजह से रुके, इसी दरमियान पाँच की संख्या मे पहुँचे बदमाशों ने उसके मुंह और नाक आँख के समीप हथियार के बट से जानलेवा हमला किया और उसके गले से सोना का एक भरी चैन व रूपये लेकर भाग निकला। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुँचाया। साथ ही उसने सदर थाना पहुँच कर इसकी शिकायत की।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!