NGTV NEWS । रोहतास । ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए कुंभ स्नान के लिए दर्जनों बसों के साथ तीर्थ यात्रियों का जत्था प्रयागराज समेत विध्यालय के दर्शन के लिए शनिवार को देर शाम धेनूका पब्लिक स्कूल तारबंगला चौक से निदेशक सह अपना डेहरी समृद्ध डेहरी के जन सेवक डेहरी विधानसभा मनीष कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह एवं विधालय के सचिव विनोद सिंह धेनूका इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सिवी पोद्दार के नेतृत्व में जत्था रवाना किया गया। इस जत्था में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अच्छी खासी थी।प्रयागराज के लिए जत्था को रवाना करने से पूर्व श्रद्धालुओं को जनसेवक डेहरी विधानसभा मनीष कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने माला पहनकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे, जय श्री राम और हर हर महादेव का जय घोष किया। इस जत्था में डेहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु शामिल थे। मौके पर जनसेवक मनीष कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने बताया कि इस जत्था में शामिल श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान के अलावा विन्ध्याचल का दर्शन करते हुए वापस डेहरी पहुंचेंगे।बसों से बेहतर सुविधाश्रद्धालु मधु देवी बताती है कि ट्रेनों में अत्यधिक भिड़ के कारण जनसेवक डेहरी विधानसभा मनीष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के द्वारा कुंभ स्नान के लिए अपने धेनुका स्कूल बस से कुंभ स्नान के लिए रवाना किए हैं। मौके पर चिटटू सिंह शिवकुमार सिंह अरूण सिंह अजय चौरसिया सावन गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।
