NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड के खूदवां प्राथमिक कृषि शाखा सहयोग समिति लिमिटेड में अपना पैक्स गोदाम नहीं होने से पैक्स से संबंधित धान रखाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी औरंगाबाद को एक पत्र के माध्यम से गोदाम निर्माण के लिए ध्यान आकृष्ट कराया था जिसमें उल्लेख किया था कि प्रखंड के सभी पैक्स में अपना गोदाम सरकार के द्वारा निर्माण कराया गया है लेकिन खुदवां पैक्स में अपना गोदाम नहीं है जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि समिति का अपना गोदाम नहीं रहने के कारण अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि समिति के गोदाम हेतु प्रस्ताव सहित अंचलाधिकारी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित नजरी नक्शा व उक्त जमीन को अमीन द्वारा सीमांकन करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र उपलब्ध कराया गया है लेकिन टाल मटोल करते हुए आज तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है टाल मेटोल की जा रही है। गोदाम निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया रागिनी देवी के द्वारा भी ग्राम सभा के माध्यम से आवाज उठाया गया था लेकिन आज तक इस मामले में विभाग के द्वारा कोई साफ तौर पर निर्णय नहीं ली गई है। पंचायत के लोगों ने एक बैठक कर सहकारिता पदाधिकारी को ध्यान आकर्षित कराते हुए पैक्स गोदाम निर्माण करने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई बार जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्माण करने हेतु कागजात उपलब्ध कराया गया है, पर्याप्त मात्रा में जमीन भी उपलब्ध है। इस मौके परपरुषोत्तम कुमार, मनीष कुमार, शैलेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, हरेंद्र पांडे, चंदन कुमार, कृष्ण सिंह, धर्मेंद्र पाठक, बबन पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Gautam Kumar