NGTV NEWS । NEWS DESK । फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव के लिए समर्पित है, इस दिन महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसे में यह पर्व बुधवार, 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। वैसे तो महादेव एक लोटा जल चढ़ाने मात्र से प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन इस दिन पर आप शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाकर और भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लौंग को शिव-शक्ति का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिव जी को लौंग का जोड़ा अर्पित करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसी के साथ शिव जी को लौंग अर्पित करने से साधक को सभी प्रकार के नकारात्मक विचारों और ऊर्जा से मुक्ति मिलती है व मन शांत होता है।
ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, लौंग को ऊर्जा का कारक माना गया है। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने की से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। साथ ही किसी जरूरी काम में आ रही बाधा भी दूर होती है।
लौंग का रंग काला होता है, जिस कारण इसे राहु-केतु से भी जोड़कर देखा जाता है। इस प्रकार आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लौंग का जौड़ा अर्पित कर इन ग्रहों से जुड़े कुंडली दोष को भी शांत कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद मंदिर जाएं और एक लोटे में जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान ओम नमः शिवाय का निरंतर जप करते रहें। इसके बाद दो लौंग लेकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें। अब शिवलिंग के समक्ष एक घी का दिया जलाएं और महादेव की आरती करें।
Anu Gupta