संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नन्दलाल मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब गुरवा के हक़ हुक्क को उठाने का काम किया करते है। पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी सड़क से लेकर सदन तक गरीब के आवज को बुलंद किया है। उन्होंने कहा आगामी 28 फरवरी को पटना के गाँधी मैदान मे दलित समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।आजादी के 78 साल बीतने के बाबजूद दलितों को राजनीति के मुख्यधारा मे जोड़ा नही जा सका है। अब तक यह वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर है। लेकिन जीतन राम मांझी ज़ब बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो उन्होंने ठिकेदारी मे 75 प्रतिशत आरक्षण देकर गरीबो को सशक्त करने का काम किया था। लेकिन अब तक धरातल पर उतर नही सका। सीएम रहते ही उन्होंने 5 डिसमिल जमीन देकर बसाने का कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा इन तमाम मुद्दों को लेकर 28 फरवरी को पटना मे दलित समागम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिस मे एक लाख से अधिक लोगो के पहुँचने की बात कहीं। जिसमे समाज के सबसे अंतिम पायदान पर बैठे लोगो को राजनीति के मुख्य धारा से जोड़ने की नीति है। दलित के अधिकार, वोटर लिस्ट मे दलित का नाम कैसे जुड़े,भूमिहीन को जमीन कैसे मिले जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होना है। इस दौरान देश के पीएम नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि बीते लोकसभा मे गया से जीतन राम मांझी को टिकट दिया गया और सांसद बने। पीएम को दलित के सामान करने वाला बड़ा राजनेता बताया है। वही सूबे के तालमी मरकज और विकास मित्र के सेवको को सरकारी नियोजन करने के लिए सूबे सीएम नीतीश कुमार के फैसला का स्वागत किया।
Gautam Kumar