गोह से गौतम कुमार कि रिपोर्ट
औरंगाबाद । अवैध बालू खनन एवं ढुलाई के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार की सुबह भृगुरारी स्थित शेखपुरा घाट से एक महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर शेखपुरा घाट से बालू लदा ट्रैक्टर के साथ दो मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुअनि विवेक कुमार के बयान पर गाड़ी चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें पौथू थाना क्षेत्र के खड़ौना गांव के मजदूर मान पूजन एवं विरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिसका काण्ड संख्या 08/25 है।
Gautam Kumar