चुनाव से पहले NDA में दिखने लगी दरार!चिराग के MP और नीतीश के MLA के बीच खिंची तलवारें…

Share on Social Media

NG TV desk NDA government ::::अभी बिहार विधानसभा चुनाव दूर है। परंतु खगड़िया एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है, जबकि बीते 15 फरवरी को ही एनडीए का खगड़िया जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ है और 15 फरवरी को ही पत्रकारों से बात करते हुए खगड़िया के परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने स्थानीय सांसद राजेश वर्मा का बिना नाम लिए उनपर जमकर प्रहार किया।

वैश्य महासभा के नेताओं का कहना है कि ऑडियो में विधायक ने उनके समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। ऑडियो वायरल है। विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी आरोप लगाते हुए कहा है कि परबत्ता विधायक ‘समुदाय’ को गाली देते हैं।

दूसरी ओर, विधायक ने सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राजेश वर्मा ने चुनाव में 10 करोड़ में टिकट खरीदी।इधर परबत्ता विधायक के करीबी और आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दैनिक जागरण से मोबाइल पर बातचीत करते हुए ऑडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि परबत्ता विधानसभा में जात-पात की कोई बात नहीं है। विधायक सभी को सम्मान देते हैं। समान भाव से देखते हैं। डा. संजीव कुमार गलत के खिलाफ शेर की तरह दहाड़ते रहेंगे।गलत को प्रश्रय नहीं देंगे और सही के साथ रहेंगे: सांसदखगड़िया सांसद राजेश वर्मा का कहना है, परबत्ता विधायक कहते हैं- शस्त्र उठा लेंगे, हस्तिनापुर बना देंगे। सांसद ने कहा, इतिहास देखिए, रावण का भी सोने का लंका जल गया। उन्होंने कहा, गलत को प्रश्रय नहीं देंगे और सही के साथ शत-प्रतिशत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!