संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज कुम्भ संगम घाट पर स्नान करने की मनोकामना लिए घर से निकले 70 वर्षीय डोमी यादव प्रयागराज में मचे भगदड़ के दौरान लापता हो गए थे। डोमी यादव मुख्य रूप से बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव वार्ड 06 के रहने वाले है।जिनके साथ डोमी यादव प्रयागराज कुंभ मेला गए थे वे सारे लोग सही सलामत अपने घर लौट आए लेकिन डोमी यादव बिछड़ने के कारण वे घर नही लौटे जिसके बाद परिवार के लोगों में चिंताएं बढ़ गई थी अपने स्तर से उनकी तलाश में लगे हुए थे।प्रयागराज कुंभ मेला में भगदड़ मचने के बाद बीते 5 दिनों से डमी यादव अपने परिवार के संपर्क भी नहीं साध पा रहे थे।लेकिन शनिवार की देर शाम वह जख्मी अवस्था में डमी यादव अपना घर लौट आए इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।सुबह से ही डोमी यादव को देखने के लिए ग्रामीण उनके घर पहुँच रहे है।डोमी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी को कुंभ मेला में भगदड़ मचने के बाद हम अपने साथियों से बिछड़ गए और भीड़ के शिकार होने के कारण हम बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।प्रयागराज में प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी हमें कोई सहयोग नहीं मिल पाया जिस वजह से हम प्रयागराज में ही घर आने के लिए भटकते रहे। प्रयागराज में बिहार के कुछ लोग मिले जिनके द्वारा मुझे घर लौट के लिए कुछ सुझाव दिया गया इसके बाद हम वहां के सहयोग से ट्रेन पड़कर पटना पहुंचे और पटना से ट्रेन के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे।भगदड़ के बाद वहां की स्थिति काफी भयावा हो गई थी कौन कहां बढ़ गया कौन कहां भटक गया किसी को कोई देखने वाला नहीं था यहां तक यह भटके हुए लोगों को प्रशासनिक मदद भी नहीं मिल पा रही थी।प्रशासनिक सहयोग मिलता तो शायद 5 दिन तक हमको भटकना नहीं पड़ता।
Gautam Kumar