Sahil Khan ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड को बनाया दुल्हन, बुर्ज खलीफा में किया निकाह

Share on Social Media

NG TV desk Sahil Khan 2000 के दशक की शुरुआत में आई हिट फिल्मों स्टाइल और एक्सक्यूज मी के लिए मशहूर एक्टर साहिल खान अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब अभिनेता अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। साहिल खान ने 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर कपल के निकाह की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है।

इससे पहले अभिनेता ने वैलेंटाइन डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई में अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके शादी की पुष्टि की थी। इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल सफेद अरब आउटफिट में मिलेना का एक वीडियो शेयर करते हुए साहिल ने लिखा था, ‘अल्लाह निकाह मुबारक करे, आमीन माशाअल्लाह।’

दोनों के बीच का 26 साल का अंतर है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। इस पर बात करते हुए, साहिल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता है। एक्टर ने बताया था कि मिलिना को देखते ही वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गए थे।

कौन थी साहिल खान की पहली पत्नी?आप में से जिन लोगों को जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि साहिल की ये दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने ईरान में पैदा हुई एक्ट्रेस नेगर खान से निकाह किया था। मगर उनका रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं और 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं, मिलेना की बात करें तो वो यूरोप के बेलारूस की रहने वाली हैं। दोनों ने पिछले साल फरवरी में लीगली शादी कर ली थी। बॉम्बे टाइम्स के साथ साहिल ने अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी मुलाकात मॉस्को में हुई थी और तब वो 21 साल की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!