NG TV desk MP News मध्य प्रदेश के बालाघाट ज़िले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में तीन संदिग्ध महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.पुलिस का कहना है कि कई माओवादी इस मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं और फ़िलहाल इलाके़ की छानबीन की जा रही है.इस मुठभेड़ में मध्य प्रदेश राज्य पुलिस की माओवाद विरोधी स्पेशल हॉक फ़ोर्स की टीम, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और ज़िला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें शामिल हैं.मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री 2026 तक देश से माओवादी आंदोलन को ख़त्म करने का अभियान चला रहे हैं.”“हमारी राज्य सरकार भी उस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है. आज बालाघाट में तीन महिला माओवादियों को मारा गया, उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए, मुझे उम्मीद है कि हमारी पुलिस इस आंदोलन को ख़त्म करने तक चैन से नहीं बैठेगी.”मुठभेड़ के दौरान कुछ माओवादी घायल हुए हैं, जो घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सघन सर्च के दौरान पुलिस को अब तक एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की है.सरकारी आंकड़ों में 2018 तक मध्य प्रदेश का सिर्फ़ बालाघाट जिला माओवाद प्रभावित था लेकिन इसके बाद मंडला जिला और फिर 2021 में डिंडोरी जिले को भी सरकार ने माओवाद प्रभावित घोषित किया था.
