NGTV NEWS । औरंगाबाद । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राज कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री सत्यभूषण आर्या एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम एवं कानूनी सहायता रक्षा परामर्षदाता के उपमुख्य बचाव अधिवक्ता श्री अभिनन्दन कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के अन्तर्गत बाल अनुकूल कानूनी सेवाऐं योजना, 2024 के कार्यान्वयन के लिए पैनल अधिवक्ताओं तथा पारा विधिक स्वयं सेवकों से सम्बन्धित गठित कानूनी सेवा इकाई के सदस्यों का दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कानूनी सेवा इकाई के सदस्यों की उपस्थिति रही।
इस अवसर उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में यह अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेषज्ञों तथा रिसोर्स पर्सन द्वारा इस सम्बन्ध में सभी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी ताकि आपके माध्यम से लोगो तक उक्त विषय एवं समस्याओं का निदान हेतु जागरूकता लोगो तक पहुॅच सके।
अभिविन्यास के पहले सत्र में शिक्षा विभाग के जिला योजना पदाधिकारी सर्वशिक्षा भोला प्रसाद आर्या द्वारा सर्वशिक्षा, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अधीन बच्चों के नामांकन के साथ-साथ बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी वहीं किशोर न्याय परिषद् के प्रधान दण्डाधिकारी श्री सुशिल कुमार सिंह द्वारा किशोर न्याय परिषद् के गठन, कार्य एवं बच्चों से सम्बन्धित कानूनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री सतीश चन्द्र पाण्डेय एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मदन प्रसाद एवं प्रोबेशन पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों से सम्बन्धित चलाये जा योजनाओं, दत्तक ग्रहण, इत्यादि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया। यह अभिविन्यास कार्यक्रम आज भी जारी रहेगा जिसमें पाक्सों अधिनियम पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा
Gautam Kumar