नवादा में मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो चोर को भीड़ ने पकड़कर जमकर की पिटाई

Share on Social Media

IMG-20241227-WA0019-860x487.webp

नवादा। नवादा में दो मोबाईल चोरों को भीड़ ने पकड़कर पहले धुनाई किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र की है, जहां सब्जी खरीदने के दौरान एक युवक का मोबाईल चोर ने साफ कर लिया। बताया गया कि जैसे ही रंजीत पासवान नामक व्यक्ति नीचे झुके तभी पास में खड़ा एक युवक शर्ट के उपरे पैकेट में रखे उनके एंड्रॉएड मोबाइल चोरी कर गायब हो गया। ठीक उसी वक्त एक और युवक ने फुलवरिया गांव निवासी उमेश दास का मोबाइल भी इसी प्रकार चोरी कर चम्पत हो गया।

इस दौरान नजर पड़ते ही दो मोबाईल चोर को चोरी के मोबाइल के साथ बाजारवासियों ने पकड़ लिया जिसके बाद भीड़ ने धुनाई भी की और फिर पुलिस को सूचना दिया. इस दौरान पकड़े गये आरोपी के पास रहे चोरी के मोबाइल को मोबाइल स्वामी ने वापस लेकर एसआई जितेन्द्र मिश्रा के हवाले कर दिया। दो-दो मोबाइल चोर के पकड़े जाने से बाजारवासियों व आम ग्रामीणों ने राहत महसूस किया। बता दें कि सिरदला सब्जी बाजार से पिछले छः माह में दर्जनों लोग मोबाइल चोरी के शिकार हो चुके हैं।

सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पकड़े गये कथित चोर का नाम और पता का सत्यापन के बाद मोबाइल स्वामी के लिखित ब्यान के आधार पर पूछताछ के बाद न्यायालय नवादा को सुपुर्द कर दिया जायगा. पुलिस बहरहाल अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!