कैसा है दुबई का मौसम,बारिश डालेगी खलल? चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच आज…

Share on Social Media

20_02_2025-dubai_weather_23887680_13121866.jpeg

कैसा है दुबई का मौसम,बारिश डालेगी खलल? चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच आज…

 ICC champion trophy ::::आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 20 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम आखिरी बार आईसीसी इवेंट (वनडे या टी20I) में चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में शाकिब अल हसन के बैगर उतरी थी।

वहीं, दुबई के इस मैदान पर भारत ने कुल 6 वनडे खेले है (सारे एशिया कप 2018), जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। यह आंकड़े बांग्लादेश की टीम का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को मात दी।

20 फरवरी 2025 को दुबई का मौसम AccuWeather के हिसाब से आसमान पर घने बादल छाए रहने की उम्मीद है। सुबह का तापमान 26 डिग्री रहा, जो दोपहर में बढ़कर 27 डिग्री हो सकता है, जिससे यह क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा। शाम को भी बादल छाए रहेंगे और तापमान 23 डिग्री तक नीचे गिर सकता है।

बांग्लादेश की टीम ने पिछले 5 वनडे मैच में से 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की। वहीं, दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल 41 बार भिड़त हुई, जिसमें 31 मैच भारत ने जीते, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैचों में जीत हासिल की। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में किसे मौका दिया जाए ये सिलेक्शन टीम के लिए बड़े मुश्किल का काम है। पेसर्स में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा, जबकि स्पिनर्स में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है, जबकि बैटिंग पोजिशन में केएल राहुल को लेकर सवाल अभी तक संशय बरकरार है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 12 रन बना लेते हैं तो वह वनडे फॉर्मेट में 11000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें और भारत के चौथे बैटर बन जाएंगे। रोहित ने वनडे में 260वें मैच खेले है और इस तरह वह मैच और इनिंग के हिसाब से सबसे तेज वनडे में 11000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बैटर बन जाएंगे।

वहीं, रोहित के पास मौका है कि वह वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के अलग-अलग एडिशन में शतक जड़ने वाले पहले बैटर बन जाएंगे।

रोहित ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 2015 वनडे में 137 रन, जबकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 123 रन की नाबाद पारी खेली। 2019 विश्व कप में उन्होंने 92 गेंद पर 104 रन बनाए।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंहबांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मैच में हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहने वाली है, जो अभी अपनी फॉर्म स जूझ रहे हैं। विराट कोहली के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

 

किंग कोहली अगर 37 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे तेज बैटर बन जाएंगे। इस मामले में वह महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे, जिन्होंने अपने 350वीं पारी में हासिल किया।

दुबई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है, लेकिन पिच क्यूरेटर का कहना है कि इस बार पिच पेसर और स्पिनर्स दोनों के लिए फायदेमेंद रहेगी। शाम होते-होते ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है।

 

आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी। इस मैदान पर कुल 58 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 मैच में जीत, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 34 मैचों में जीत दर्ज की है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

बांग्लादेश की टीम- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणादुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है। भारत ने दुबई में कुल 6 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच में हार नहीं झेली। पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त रहा। यह सारे मुकाबले एशिया कप 2018 में खेले गए थे, जिसमें भारतीय टीम ने दो बार पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी थी।

 

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!