यूक्रेन पर अमेरिका के रुख को पलटते हुए ट्रंप ने रूस के सुर में सुर मिलाया, क्या है वजह. 

Share on Social Media

4a7c00f0-ef44-11ef-b0a7-29f087156a76.jpg.webp

यूक्रेन पर अमेरिका के रुख को पलटते हुए ट्रंप ने रूस के सुर में सुर मिलाया, क्या है वजह. 

(  NG TV desk) Donald Trump :::अगर यूक्रेन युद्ध के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के नज़रिए और रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका के समर्थन के बारे में कोई संदेह था, तो ट्रंप ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में इसपर विराम लगा दिया है.

क़रीब तीन साल पहले रूस के आक्रमण का विरोध करने की ज़ेलेंस्की की कोशिश के लिए अमेरिकी कांग्रेस (संसद) ने खड़े होकर उनकी सराहना की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति यूरोप के प्रति अमेरिकी सैन्य प्रतिबद्धताओं को कम करने और इसकी जगह चीन पर ध्यान देने के लिए अमेरिकी संसाधनों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नज़र आते हैं.

पिछले साल नवंबर में अपनी चुनावी जीत से पहले ट्रंप ने यूक्रेन को भेजी जा रही अमेरिकी सैन्य सहायता की कई बार आलोचना की थी और ज़ेलेंस्की को ‘इतिहास का सबसे बड़ा सेल्समैन’ बताया था.

 

हालांकि ट्रंप को चुनने वाले मतदाताओं ने चुनाव में यूक्रेन युद्ध या अमेरिकी विदेश नीति के बारे में ज्यादा नहीं सोचा होगा. इस मुद्दे पर ट्रंप का नज़रिया उनकी कोई राजनीतिक ज़िम्मेदारी नहीं थी, भले ही उनके विरोधियों ने इस मुद्दे पर उन पर हमला बोला हो.

अब उनकी इच्छा अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को बदलने और वैश्विक मंच पर अमेरिका की ताक़त का विस्तार करने की है. यह अमेरिकी सरकार से ज़्यादा राष्ट्रपति के अधिकार को बढ़ाने के उनके घरेलू प्रयासों की तरह है.

इस मामाले में कम से कम फिलहाल तो ट्रंप की अपनी पार्टी में उनका विरोध करने में किसी की भी बहुत कम दिलचस्पी दिखाई देती है.

बुधवार को उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कुछ रिपब्लिकन सीनेटरों ने ज़रूर निराशा जताई थी.

अलास्का की सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की ने कहा, “मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को कभी तानाशाह नहीं कहूंगी.”

मेन की सुसान कोलिन्स ने कहा कि वह ट्रंप से असहमत हैं. इसी तरह लुइसियाना के जॉन कैनेडी ने कहा, पुतिन एक “गैंगस्टर” हैं.

यूक्रेन की राजधानी कीएव की यात्रा से लौटे उत्तरी कैरोलिना के थॉम टिलिस ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के लिए “एक ही इंसान जिम्मेदार है और वो हैं- व्लादिमीर पुतिन.”

लेकिन अब राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को ‘तानाशाह’ करार दिया है और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की विदेशी सहायता की ‘मलाईदार व्यवस्था’ को जारी रखना चाहते हैं. एक दिन पहले ही ट्रंप ने युद्ध शुरू करने के लिए रूस को नहीं, बल्कि यूक्रेन को दोषी ठहराया था.

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!