रोहतास । डेहरी शहर में सांस्कृतिक महोत्सव और सामाजिक कार्यक्रमों को करती आई अभिनव कला संगम ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह को उनके कार्यालय में प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह सम्मान अखिल भारतीय स्तर पर विगत दिनों यहां हुए सफल आयोजन को लेकर था। बहूभाषिय लघु नाटक प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अनुमंडल प्रशासन की सहयोगात्मक और सकारात्मक भूमिका को लेकर सदस्यों ने साधुवाद भी दिया। अध्यक्ष कमलेश कुमार ने एसडीएम को बताया कि कई प्रदेश की नाट्य टीमों ने नाट्य महोत्सव के बाद अपने राज्य से जिला पुलिस – प्रशासन व अभिनव कला संगम को पत्र लिखकर महोत्सव के लिए जिला पुलिस – प्रशासन के सहयोग के लिए बधाई दी है। वहीं अभिनव कला संगम के व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए बताया है, कि ऐसी व्यवस्था देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं मिलती है। एसडीएम ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है। साकारात्मक बातों को प्रसारित करने और सकारात्मक सोच के साथ काम करने से बिहार का नाम रौशन होगा। कहा कि इस तरह के आयोजन समाज की जीवंतता को दर्शाता है, जिसमें उसके विभिन्न आयामों को कलाकार सामने लाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। उम्मीद है कि अकस के प्रयास से इस तरह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा ताकि कला के क्षेत्र में डेहरी का नाम ख्याति प्राप्त कर सके। मौके पर ही अकस अध्यक्ष कमलेश कुमार ने आश्वस्त किया कि सभी के प्रयास से अगले वर्ष और इस वर्ष भी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीमों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। उनसे संपर्क कायम किया जा रहा है। एसडीएम को सम्मानित करने के मौके पर महासचिव प्रो रणधीर सिन्हा, निर्देशक कुशवाहा कौशलेंद्र, सचिव विनय मिश्र, कोषाध्यक्ष शीवजी गुप्ता, उपाध्यक्ष सिमल सिंह,ओम यादव, विशाल कुमार सिंह, विनय कुशवाहा आदि शामिल थे।
Anu gupta