अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में MA के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्‍टल में लटका म‍िला शव; कई द‍िनों से था परेशान..

Share on Social Media

images-1.jpeg

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में MA के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्‍टल में लटका म‍िला शव; कई द‍िनों से था परेशान..

 (NG TV desk) Aligarh Muslim University::: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। उसका शव शुक्रवार को हॉस्‍टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है क‍ि वह लखीमपुर खीरी के कस्ता क्षेत्र का रहने वाला था।

वह यहां आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहकर एमए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। जब अन्य छात्रों ने उसे फंदे से लटका हुआ देखा तो तत्काल प्रोवोस्ट और प्रॉक्टर टीम को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे

उन्‍हाेंने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया है। इसके साथ ही छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप द‍िया जाएगा।

एएमयू से एमए की कर रहा था पढ़ाई..

लखीमपुर खीरी का रहने वाला मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद जाहिद एएमयू से एमए की पढ़ाई कर रहा था। वह यूनिवर्सिटी के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था। साथ रह रहे दोस्‍तों ने बताया क‍ि शाक‍िर प‍िछले कुछ द‍िनों से परेशान था। कई बार उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा लेक‍िन वह कुछ नहीं बता रहा था।

दोस्‍तों ने बताया क‍ि व‍ह आज सुबह अपने कमरे में ही था। हॉस्‍टल में कुछ न‍िर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच उसने मौके पाकर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। शाक‍िर के शव को सबसे पहले हॉस्‍टल में काम कर रहे मजदूरों ने देखा था। इसके बाद उन्‍होंने हम सब को जानकारी दी।

हॉस्‍टल में जुट गई लोगों की भीड़

छात्रों ने प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारि‍यों को जानकारी दी तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आत्‍महत्‍या की घटना पूरे कैंपस में आग की तरह फैल गई। प्रॉक्टर ने छात्र के परिवार में उसके भाई को सारी जानकारी दी। जिसके बाद छात्र का परिवार अलीगढ़ के लिए रवाना हो गया है।

मृ‍तक के भाई ने जताई हत्‍या की आशंका

प्रॉक्टर ने बताया कि छात्र के आत्महत्या करने से बेहद दुखी हूं। वहीं दूसरी ओर शाकिर का चचेरा भाई जैद भी यहींं 11वीं में पढ़ता है। उसने हत्या की आशंका व्यक्त की है। एएमयू प्रशासन स्वजन के आने का इंतजार कर रहा है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!