औरंगाबाद। शनिवार को देवकुंड थाना के प्रांगण में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें सात पुराने मामलों का निपटारा भी किया गया। भूमि विवाद से संबंधित सातों मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनी गई। बनतारा गांव से दो, भीमलीचक से तीन, हथियारा से दो मामले आए। अंचल अधिकारी ने दखल कब्जा से संबंधित छः एवं आपसी बंटवारे से संबंधित एक मामले का समुचित निष्पादन किया। सीओ अजय कुमार सिंह ने आवेदकों को उक्त भूमि की मापी करने का निर्देश दिया। तथा बीएलडीआर-2009 के तहत भूमि सुधार उपसमाहर्ता दाउदनगर के यहां वाद दायर कर अनुतोष प्राप्त करने के लिए सलाह दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार सिंह, एसआई जयकुमार प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी विनय कुमार व विमलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Gautam Kumar