संवाददाता:- रॉकी दुबे
NGTV NEWS । औरंगाबाद । ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या निकेतन का 45 वां वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि ओबरा मुखिया सिमा अग्रवाल, पूर्व मुखिया अनिल मालाकार, अभाविप नेता पुष्कर अग्रवाल, हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक चिंटू मिश्रा, सिक्कू राय, संजय सोम, अभिषेक तिवारी, मो० इरशाद, मनु कुमार, विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद सिंह एवं प्राचार्य रामजी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक कृष्णा प्रसाद एवं संचालन मो० फिरोज ने किया। मौके पर उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार के द्वारा फूलमाला, अंगवस्त्र, बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जानसी, सोरागानिम,अनुप्रिया,श्वेता, काजल एवं सानु कुमारी ने सरस्वती वंदना माँ सरस्वती शारदे एवं रवि, अल्तमस, अनु अकाशा, पीयूष, एवं अंकित कुमार ने देशभक्ति गीत माँ तुझे सलाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में वर्ग एक से वर्ग आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक से एक बढ़ कर एक गीत संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुखिया सिमा अग्रवाल ने अपने संबोधन में विद्यालय एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है, शिक्षा का हमारे दैनिक जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, बिना शिक्षा के हम सार्थक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। विद्यालय के निदेशक कृष्णा प्रसाद ने शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा हमें धनवान, दयावान व संस्कारवान बनाता है जिससे समाज में एक अलग व्यतित्व निखर कर सामने आता है जिसके बदौलत हम सबकुछ हासिल कर सकते हैं। वहीं बिहारी कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया है उन्होंने कहा कि अभिभावक को चाहिए कि अपने बच्चे को संस्कार निश्चित रूप से दें। इधर कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत, झांकी एवं नाटक की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सरस्वती वंदना, माँ तुझे सलाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक भीम कुमार, शुभम कुमार, रवि कुमार, प्रिया राजपूत सहित काफी संख्या विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहें।
Gautam Kumar