पंजाबी सिंगर Guru Randhawa,बुरी तरह घायल हुए सिर की चोट से लेकर चेहरे के निशान ने बढ़ाई फैंस की चिंता. 

Share on Social Media

23_02_2025-guru_randhawa_hospitalised_1_23889463.jpeg

पंजाबी सिंगर Guru Randhawa,बुरी तरह घायल हुए सिर की चोट से लेकर चेहरे के निशान ने बढ़ाई फैंस की चिंता..

NG TV desk Bollywood  Punjabi singer::::  सिंगर गुरु रंधावा जो अपनी आवाज के कारण फैंस के दिलों में बसते हैं। इस वक्त सिंगर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में वो अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि फोटो में सिंगर के गर्दन पर फट्टे के साथ सिर पर पट्टी बंधी हुई हawa Hospitalised: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। गुरु रंधावा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल भी हैं। अब खबर आ रही है कि एक एक्शन सीक्वेंस करते समय वे घायल हो गए और फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्टाग्राम पर गुरु रंधावा ने अस्पताल से अपनी एक पोस्ट भी शेयर की है।

दर्द में मुस्कुराते हुए दिखे सिंगर

सिंगर ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद मिल गई। बहुत मुश्किल है… लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’ फोटो में सिंगर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए, दर्द में होने के बावजूद कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि उन्होंने गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ था। उनके गले और सिर में गंभीर चोट आई है।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या हुआ।’ दूसरी तरफ ओरी ने लिखा, ‘ओ नो। जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई।’ सिंगर मीका सिंह ने भी गुरु की पोस्ट पर चिंता जताते हुए लिखा, ‘गेट वेल सून।’ उनके फैंस भी कमेंट सेक्शन में एक्टर-सिंगर के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।’वहीं दूसरे ने कहा, ‘सब ठीक होगा पाजी

टी-सीरीज के साथ अनबन में पर बोले थे सिंगर

इससे पहले सिंगर ने कुछ महीने पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘बड़े लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह मुद्दा कुछ दिनों में हल हो जाएगा और हम पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर वापस लौटेंगे। ये साल म्यूजिक और फिल्मों से भरा होगा। मैं इन सभी मुद्दों के बारे में शायद ही कभी बात करता हूं। लेकिन हां, अब इस पर बात करने और बताने का समय आ गया है, जो कुछ पिछले 1.5 साल से बैकएंड पर हो रहा है। लेकिन हां, उम्मीद है कि यह इस साल ये मसला हल हो जाएगा और चीजें बेहतर तरीके से सुलझ जाएंगी।’

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!