5वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से धूल चटाई।

Share on Social Media

24_02_2025-mohammad_rizwan_1_23889879.jpeg

5वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से धूल चटाई।

  NG TV desk Cricket team पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत से मिली करारी हार को स्वीकार किया। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजवान ने कहा कि दोनों टीमों ने अपना अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बतौर कप्तान वह ये नहीं पसंद करते कि वह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहे।

Mohammad Rizwan ने दिल पर पत्थर रखकर भारत से मिली हार को कबूला

NG TV desk Cricket team India Pakistan दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान (Pakistan’s Team Captain Mohammad Rizwan Statement) की टीम ने भारतीय टीम (India’s national cricket team) के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। इस दौरान टीम ने अपने सभी विकेट गंवाए।

मैच में 242 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 र और रिजवान ने 46 रन बनाए थे।

लेकिन टीम इंडिया ने मैच में पाकिस्तान (Ind vs Pak Match) को 6 विकेट से धूल चटाई। मैच में मिली हार के बाद रिजवान (Mohammad Rizwan Emotional) ने कहा कि फिलहाल तो गेम ओवर, ये ही सच है। अभी एक उम्मीद हैं हमारे पास।बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan Chances Champions Trophy Semi Final) अभी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। अगर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया और भारत ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया, तो पाकिस्तान ग्रुप-ए से शीर्ष दो में आ सकता है।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!