RSK पब्लिक स्कूल बस्तीपुर डेहरी में आज कला/विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम फूड फेयर एवं मिलेट्स शो का भव्य आयोजन किया गया।

Share on Social Media

Bastipur आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर डेहरी में दिनांक 23 फरवरी दिन रविवार को कला/विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम फूड फेयर एवं मिलेट्स शो का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा प्ले से बारहवीं तक के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में, 200 से अधिक विद्यार्थियों ने फूड फेयर में, 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में तथा 50 से अधिक विद्यार्थियों ने आर्ट-क्राफ्ट शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के निदेशक श्री अखिलेश कुमार शामिल हुए। मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार ने इस भव्य आयोजन के लिए आर एस के निदेशक आनंद सिंह के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं के प्रयास को सराहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी एम डेहरी सूर्य प्रताप सिंह, महिला कॉलेज डालमियानगर के प्रिंसिपल डॉ दिग्विजय सिंह, जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलराम सिंह, राधा शांता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार सिंह इत्यादि समारोह के शामिल हुए।प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स का प्रदर्शन किया, जिनमें विज्ञान, गणित, कला और साहित्य शामिल थे। विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट्स को बहुत ही रचनात्मक और आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया।इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य की प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।फूड फेयर के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अभिभावकों ने विशेष रुचि दिखाई तथा पोषण के महत्व पर आधारित स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया। निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना और उन्हें सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों में शामिल करना था। सभी अभिभावकों के द्वारा इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय के प्रबंधन तथा सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और विद्यार्थियों ने भी इसका भरपूर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!