NGTV NEWS । औरंगाबाद । महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है और इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। औरंगाबाद पहाड़ी बाबा भोले शंकर धार्मिक न्यास समिति के सचिव बैजनाथ भगत ने इस वर्ष के महाशिवरात्रि मेले के आयोजन की जानकारी दी है। यह मेला 26 और 27 फरवरी 2025 को दो दिवसीय रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्घालु अपनी मन्नतें लेकर उपस्थित होंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस पर्व पर पहाड़ी बाबा के दर्शन के लिए आएंगे और उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। इस मेले के दौरान शिव मंदिर में 24 घंटे हरि भजन और अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। इस आयोजन में कई स्थानों से व्यास भी उपस्थित होंगे, जो भक्तों को धार्मिक ज्ञान देंगे और उनके साथ भक्ति गीतों की रचना करेंगे। यह एक अनूठा अवसर होता है जब भक्तजन शिव के प्रति अपनी आस्था को और भी गहरा करते हैं।
इसके अलावा, पहाड़ी बाबा मंदिर के प्राकृतिक परिवेश में सजे-सज्जे मेला स्थल का दृश्य भी आकर्षण का केंद्र होगा। यह मंदिर अत्यंत मनोरम स्थान पर स्थित है, जहां श्रद्धालु आध्यात्मिकता के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी अनुभव करेंगे। यहां मनोरंजन के लिए विभिन्न साधनों का भी प्रबंध किया जाएगा। झूला, मीना बाजार और खेलकूद की कई गतिविधियां श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगी।
मेला आयोजकों ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाए हैं। इस पर्व पर पुलिस प्रशासन से काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं की सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही पहाड़ी पर सीढ़ियों का निर्माण भी हुआ है, जो मंदिर तक पहुंचने को सुगम बनाता है और इस स्थल की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

Gautam Kumar