संवाददाता :-विकास कुमार
NGTV NEWS । सहरसा । सहरसा के सिमराहा मे गोलीबारी मामले मे पुलिस ने 6 लोगो को पकड़ा है। जिसमे दो नाबालिग भी शामिल है। इसको लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 18 फरवरी को सहरसा सदर थाना इलाके के सिमराहा बाईपास में मुरही व्यापारी के घर मे घुस कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे पिता और पुत्र को गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संदर्भ में जख्मी के फर्द बयान पर सदर थाना में कांड अंकित किया गया और सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोली कांड में संलिपि दो अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। और उसके निशान देही पर अन्य दो अभियुक्तों को पूर्व में हुई चोरी कांड के समान के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध किया गया। उक्त पकड़े गए अभियुक्तों से जब कराई से पूछताछ करने पर वह अपना संलिप्त स्वीकार करते हुए बताया की गोली कांड एवं गृहभेदन कांड में हम लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
