सामान्य की जगह थमाया साहित्यिक हिंदी का प्रश्न पत्र, बिलख पड़ीं छात्राएं; बीएसए ने की कार्रवाई।
NG TV desk मुजफ्फरपुर::: कबूल कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार को शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राओं को इंटरमीडिएट परीक्षा का सामान्य हिंदी का पेपर था। छात्राओं को सामान्य हिंदी की जगह साहित्यिक हिंदी का प्रश्न-पत्र दे दिया गया।
छात्राएं परीक्षा केंद्र से बाहर आकर विपरीत प्रश्न-पत्र मिलने और सही उत्तर नहीं होने से बिलख पड़ी। इस पर स्वजन ने भी हंगामा किया। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक और सहायक केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया। दोनों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा परिषद को डिबार करने की संस्तुति की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि कबूल कन्या इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 10 में 14 बच्चों के प्रश्न पत्र बदले गए, जिनके रोल नंबर बोर्ड को भेज दिए गए हैं। इन बच्चों की परीक्षा दोबारा होगी या फिर अतिरिक्त अंक मिलेंगे इसका निर्णय बोर्ड करेगा। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर विधु चौधरी और सहायक केंद्र व्यवस्थापक रजनीश देवी को हटा दिया गया है।
Anu Gupta