चीन में AI Robot ने भीड़ पर किया हमला, लोगों को मारे घूंसे

Share on Social Media

25_02_2025-ai_root_23890572.jpeg

चीन में AI Robot ने भीड़ पर किया हमला, लोगों को मारे घूंसे

NG TV desk AI robot आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में होने लगा है। दुनिया में आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नियंत्रित रोबोट तैयार किए जा रहे हैं।

भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नियंत्रित इन रोबोट्स के कई फायदे हैं, लेकिन इनके नुकसान को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक AI रोबोट ने इंसानों पर हमला कर दिया।

रोबोट ने भीड़ पर किया हमला

यह मामला चीन का है। वीडियो में देखा सकता है कि एक इवेंट के दौरान Humanoid Robot भीड़ की तरफ बढ़ता है और लोगों पर घूंसे चलाने लगता है। इसके बाद Robot को तुरंत ही कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसे लोगों से दूर ले गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट के सॉफ्टवेयर में कुछ गड़बड़ियां आ गई थी, जिसकी वजह से रोबोट ने लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद AI रोबोट सवालों के घेरे में आ चुके है। बता दें कि रोबोट को बनाए जाने के लिए जिन धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, वो हार्ड मेटल के होते हैं। ऐसे में अगर कोई रोबोट इंसान पर हमला करता है तो लोग बुरी तरह घायल हो सकते हैं।

इस घटना पर कई लोगों ने चिंता जाहिर की। पॉडकास्टर जो रोगन ने क्लिप को ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा , “चीन में एक AI रोबोट दर्शकों के साथ आक्रामक हो गया। जिस तरह से उसने ऐसा किया, वह बिल्कुल मानवीय था। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया।Elon Musk की कंपनी भी Humanoid Robot तैयार करने में जुटी है। इस रोबोट का नाम Optimus AI Robot है। इस रोबोट से जुड़ी जानकारी अक्सर एलन मस्क सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Anu Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!