री-रिलीज में सबकी बाप निकली सनम तेरी कसम, इन 9 फिल्मों को पछाड़कर बनी नंबर-1
NG TV desk Entertainment DESK 7 फरवरी वैलेंटाइन वीक को मद्देनजर रखते हुए हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फिल्म सनम तेरी कसम को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नया इतिहास रचेगी। क्योंकि 9 पहले रिलीज होने पर सनम तेरी कसम बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
री-रिलीज में सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही इस रोमांटिक थ्रिलर ने 9 बड़ी फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया है।
सनम तेरी कसम बनी नंबर-1
पिछले कुछ सालों से सिनेमा जगत में री-रिलीज का ट्रेड बढ़ी तेजी से आगे बढ़ा है। इसी कड़ी में जो फिल्में अपनी रिलीज में फ्लॉप रही हैं, उन्होंने दोबारा से रिलीज में सफलता हासिल की है। सनम तेरी कसम इसका ताजा उदाहरण है। री-रिलीज में इस मूवी ने नेट लगभग 40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
Anu Gupta