बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कब और कहां कर सकेंगे चेक, पढ़ें अपडेट..
NG TV desk:: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 12th (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार रहता है। आपको बता दें कि बीएसईबी की ओर से रिजल्ट होली के बाद घोषित किये जाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक अधिसूचना साझा नहीं की गई है।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम
बिहार बोर्ड की ओर से BSEB Inter Result 2025 ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे और रिजल्ट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग होगा घोषित
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जायेगा। इसके साथ ही सभी स्ट्रीम के अनुसार टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। पिछले वर्ष के टॉपर्स की लास्ट आप यहां से चेक कर सकते हैं।
Anu Gupta