NGTV NEWS । NEWS DESK। बिहार में आज शाम 4 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीतीश मंत्रिमंडल में 7 नए मंत्री शामिल होंगे। यह सभी बीजेपी कोटे से होंगे।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “आज शाम 4 बजे राज्यपाल राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सहमत हो गए हैं। बीजेपी के कोटे से सात मंत्रियों के शपथ लेंगे। हमारी राज्य इकाई की बैठक 4 मार्च को होगी, जहां हमारी पार्टी के नए अध्यक्ष (बिहार के) का चुनाव किया जाएगा।”
Anu gupta