औरंगाबाद। विरासत बचाओं संघर्ष परिषद के तत्वधान में गुरुवार की शाम 5 बजे मशाल जुलूस के साथ आक्रोश मार्च निकाला जायेगा। इस संबंध में अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने बताया कि महापुरुषों को उचित सम्मान दिलाने को लेकर 27 फ़रवरी की शाम मशाल जुलूस के साथ आक्रोश मार्च निकाला जाएगा, जो शहर के गांधी मैदान से रमेश चौक तक जायेगा। जिले के कई महापुरुषों को राजनीतिक व सामाजिक रूप से वर्षों से उपेक्षित रखा गया हैं। जबकि उन महापुरुषों का चाहे देश की आज़ादी या औरंगाबाद जिला बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर महापुरुषों के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। किसी भी रूप में अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा कि महापुरुषों के प्रति प्रत्येक सभी के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए।
