औरंगाबाद में 12 वर्षीय किशोर की गला रेत कर हत्या

Share on Social Media

Aurangabad :औरंगाबाद में 12 वर्षीय किशोर की गला रेत कर हत्या, चार दिनों से घर से था गायब, लोगों ने अंबा हरिहरगंज सड़क को किया जाम औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका गांव में एक किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। किशोर का शव एरका काॅलोनी बाउंड्री के पास बुधवार को बरामद किया गया।मृत किशोर की पहचान एरका गांव निवासी जिम्मेदार पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। किशोर की गला रेत कर हत्या की गई है। बताया जाता है कि अंकित पिछले तीन-चार दिनों से लापता था। घर वालों ने इसकी सूचना कुटुंबा थाने को दी थी।बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर अंकित का शव नहर किनारे स्थित एरका कोलोनी के बाउंड्री के पास से बरामद किया है। सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव मिलने वाले स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!